भारत एक ऐसा देश है, जिसके बारे में कहा जाता है विविधता में एकता इसकी विशेषता है। ‘‘यह बात इस देश के भूगोल, धर्म, जाति, वेशभूषा, रहन-सहन, रंग-रूप’’ पर लागू नहीं होती अपितु भाषा की दृष्टि से भी यह बात खरी उतरी है। भाषा की दृष्टि से भारत एक बहुभाषि देश है। हिन्दी न केवल इसकी राष्ट्र भाषा है, अपितु मातृ भाषा है।