अभिषेक झा द्वारा लिखित – कक्षा 12 का छात्र

योशीहिदे सुगा एक अनुभवी व प्रयत्नशील राजनेता है. उनका जन्म 6 दिसंबर,1948 को जापान के ओगाची जिले के अकिता में हुआ था.हाल ही में उन्हें जापान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर चुना गया है.आपको बता दें कि पिछले करीब आठ वर्षों में वह इस पद पर बैठने वाले पहले राजनेता है.उनके पिता एक साधारण से किसान थे,जो स्ट्रॉबेरी की खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण किया करते थे.उनसे पहले ‘शिंजो आबे’ जापान के प्रधानमंत्री थे.जिन्होंने काफी लंबे समय तक जापान के लोगों की सेवा की.परंतु अपने बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होंने 28 अगस्त,2020 को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.उनके इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद ही यानी 14 सितंबर 2020 को ‘योशीहिदे सुगा’ को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चुना गया.साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री पद के नए उम्मीदवार के तौर पर भी चुना गया था.

योशीहिदे सुगा का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा. यूज़ावा हाई स्कूल से स्नातक की डिग्री लेने के बाद वह टोक्यो चले गए.जहां पर उन्होंने साल 1973 में होसी विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री हासिल करने के लिए नाइट स्कूल में दाखिला लिया. गरीब परिवार से होने के कारण उन्हें वहां पर काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा.पढ़ाई के साथ-साथ उनको अपने निजी खर्च व स्कूल की फीस के लिए कार्डबोर्ड फैक्ट्री में ही नहीं बल्कि मछली बाजार में भी काम करना पड़ा.ग्रेजुएशन पूरा होने के तुरंत बाद उन्होंने जापान के कॉरपोरेट वर्ल्ड कंपनी में कुछ समय तक काम किया.जहां पर उनको अपने काम के लिए काफी अच्छी सैलरी भी मिली.परंतु उनका मन वहां पर बिल्कुल नहीं लगा.जिसके बाद उन्होंने राजनीति में जाने के बारे में सोचा.

आपको बता दें कि अपने खुद के राजनीतिक कैरियर को शुरू करने से पहले योशीहिदे सुगा ने एलडीपी सांसद के मुख्य सचिव के तौर पर काम किया.फिर उसके बाद साल 2005 में वह जुनिचिरो कोइजूमी(प्रधानमंत्री) के तहत एक कैबिनेट मंत्री भी बने.उनका राजनीतिक करियर यहीं नहीं थमा बल्कि जैसे जैसे वह राजनीति में उतरने लगे उनका अनुभव और बढ़ता गया.और बाद में जब साल 2006 में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री ‘शिंजो आबे‘ प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने ‘योशीहिदे सुगा’ को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया और उन्हें “आंतरिक मामलों और संचार मंत्री”के तौर पर नियुक्त किया गया.और लगभग काफी लंबे समय तक(साल 2012 से 2020 तक) उन्होंने ‘शिंजो आबे’ के खास सहयोगी व मुख्य सलाहकार के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर उनका साथ दिया.

बुधवार,16 सितंबर,2020 को ‘शिंजो आबे’ के दाहिने हाथ कहे जाने वाले ‘योशीहिदे सुगा’ को आधिकारिक तौर पर जापान का नया प्रधानमंत्री घोषित कर दिया गया.उन्होंने बड़ी ही आसानी से आंतरिक वोट में जीत हासिल की.और लगभग 534 में से 377 वोट उनके पक्ष में आए जबकि उनके प्रतिद्वंदियों को 157 वोट हासिल हुए.इस तरह से उन्होंने अपने दोनों प्रतिद्वंद्वियों पूर्व रक्षा मंत्री ‘शिगेरू इशिबा’ और विदेश मंत्री ‘फूमियो किशिदा’ के खिलाफ जीत हासिल करके अपने वर्चस्व को स्थापित किया.