Chhote Bachho Ki Poem

बच्चों के लिए आसान व छोटी कविताएं | Chhote Bacchon Ki Poem

बच्चों को कविताएं और कहानियां सुनने में बहुत रुचि रहती है क्योंकि इन कविताओं और कहानियों से उनका मनोरंजन होता है। कविताएं और कहानियां सुनना बच्चों के विकास को बढ़ा देता है क्योंकि इससे उनके रचनात्मक, ज्ञानात्मक, भाषागत, शारीरिक और मानसिक विकास भी तीव्र हो जाता है।

सैनिक हिंदुस्तानी – एक कविता

मेरी कलम क्या लिखेगी उन वीरों की कहानी, जिनकी कुर्बानी से सुरक्षित है हम सबका बचपन, बुढ़ापा एवं जवानी। स्वतंत्रता संग्राम में अनेक वीरों ने दी कुर्बानी है, उनकी वीरगाथाओं को याद करके आ जाता आंखों में पानी है।

दोस्ती

ना जाने क्यों, इतनी खूबसूरत होती है दोस्ती, आपस का भेदभाव व कलेश मिटाती है दोस्ती, दूसरे की मन की बात व दिल का दर्द, बिन कहे ही जान जाती है दोस्ती||

खुशियों की बारिश

काश खुशियों की बारिश होती, जो गमों के बादलों को मिटा सकती काश खुशियों के घड़े होते जो गमों की प्यास भुजा सकते काश खुशियों का अपना घर होता जहां गम दस्तक न देता

लड़की

जो काम करेगा लड़का वह लड़की भी कर सकती है जो नाम करेगा लड़का वह लड़की भी कर सकती है सपने देख सकती है; उनको पूरा कर सकती है अपना और अपने देश का भविष्य उज्जवल कर सकती है सब कर सकती है क्योंकि वह लड़की है रूकेगी न वह झुकेगी न वह आगे बढ़ सकती है

पिता

कुछ शब्द उस इंसान के लिए जिसे पिता कहते हैं कहते तो सब हैं उस माँ की कहानी माना हमने माँ धरती है हमारी तो पिता को आसमां कहते हैं माना माँ घर है हमारी तो पिता को उस घर की नींव कहते हैं कुछ शब्द उस इंसान के लिए जिसे पिता कहते हैं।