
स्वेज नहर संकट
स्वेज नहर मिस्त्र मे स्थित मानव निर्मित समुद्र स्तरीय नहर है, जिसका निर्माण यूरोप और भारत के समुद्री व्यापार के विस्तार के अंतर्गत 161 साल पहले 25 सितम्बर 1859 मे शुरू हुआ जो 17 नवम्बर 1869 को समाप्त हुआ था। यह 193 किलो मीटर लम्बी, 60 मीटर चौड़ी और 16. 5 मीटर गहरी है।