जादव “मोलाई” पायेंग, जिन्होंने बेजुबान जानवरों के लिए लगभग 1360 एकड़ बंजर भूमि को एक हरे भरे जंगल में बदल दिया। उनकी 42 वर्षों की कड़ी मेहनत व परिश्रम से, उनहोंने एक ऐसी भूमि जिस पर सिर्फ रेत ही रेत थी, उस पर लाखों पेड़ पौधों को लगाकर, मानो चमत्कार कर दिया हो।