कमला हैरिस एक राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं|उनका जन्म 20 अक्टूबर,1964 को ऑकलैंड, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था|उनके पिता(डोनाल्ड हैरिस) एक अफ्रीकी हैं, जो इस समय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं|जबकि उनकी माता(श्यामा गोपालन हैरिस) एक कैंसर शोधकर्ता थी|वह एक भारतीय थी जो चेन्नई की रहने वाली थी| जिनका साल 2009 में देहांत हो गया था|आपको बता दें कि कमला हैरिस ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की|इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कानून यानी लॉ की पढ़ाई भी की है|वह एक व्यवहारिक उदारवादी नेता के तौर पर जानी जाती है|