अभिषेक झा द्वारा लिखित – कक्षा 12 का छात्र

आपको जानकर बेहद दुख होगा कि कल शुक्रवार 7 अगस्त,2020 को एयर इंडिया का विमान(जिसकी उड़ान संख्या- IX1344 थी) जो दुबई से केरल वापस आ रहा था कि लैंडिंग करते वक्त केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बुरी तरह से क्रैश हो गया|यह हादसा लगभग 7 बजकर 41 मिनट पर हुआ था|बताया जा रहा है की यह विमान रनवे से फिसलकर 30 फीट गहरी खाई में जाकर गिरा और हादसे का शिकार हो गया|इस हादसे में विमान के दो टुकड़े हो गए और आगे का हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया|

आपको बता दें कि इस विमान हादसे में दोनों पायलट ‘कैप्टन दीपक साठे’ जो पूर्व वायुसेना के पायलट थे| जिन्हें वायु सेना की तरफ से स्वार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था|और ‘कैप्टन अखिलेश कुमार’ सहित 16 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी|जबकि लगभग 123 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे| हादसे के तुरंत बाद ही राहत और बचाव कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाने लगा|फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहले से ही मौजूद थी जो पीड़ितों के बचाव में लगे हुए थे|

यह भी बताया जा रहा है कि इस विमान ने दुबई से करीब शाम के 4:45 पर उड़ान भरी थी|साथ ही इस विमान में लगभग 191 लोग मौजूद थे|जिनमें से 174 वयस्क यात्री(एडल्ट पीपल), 10 नवजात, दो पायलट सहीत 5 क्रू मेंबर विमान में मौजूद थे| हालांकि अच्छी बात यह है कि इस विमान में आग नहीं लगा जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ|यह माना जा रहा है कि यह हादसा बारिश और रनवे पर विजिबिलिटी के कम होने की वजह से हुआ| लेकिन इसका अभी कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है कि यह हादसा किस वजह से हुआ|

इस घटना को देखते हुए विदेश मंत्रालय के ‘डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव’ ने पीड़ितों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है, जो हफ्तों के सातों दिन 24 घंटे खुले रहेंगे|यह नंबर है-1800 118 797,+91 1123012113,+91 1123014104,+91 1123017905 इसके साथ ही उन्होंने फैक्स नंबर भी जारी किया है–+91 1123018158|

वहीं दूसरी तरफ दुबई में भी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है|यह नंबर है-056 546 3903,0543090572,0543090572,0543090575|