शुक्र गृह – जीवन के लिए नई उम्मीद की किरण
पिछले कई समय से वैज्ञानिक अन्य ग्रहों व चंद्रमा पर जीवन की खोज के लिए विभिन्न घटकों को ढूंढने का प्रयास करते आ रहे हैं । कुछ समय पहले इसी खोज में मंगल गृह पर भी यान भेजा गया था। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए शुक्र गृह पर भी जीवन की उपस्थिति के संकेत मिले हैं। हाल ही में ‘नेचर एस्ट्रॉनॉमी’ में प्रकाशित एक लेख में वैज्ञानिकों ने शुक्र गृह के वातावरण में फॉस्फीन गैस के अंश मिलने की सूचना दी। वास्तव में यह खोज 2017 में की गई थी।