COVID-19 महामारी का यमन के लोगों पर क्या असर हो रहा है? उनकी मदद करना क्यूँ ज़रूरी है ?
जहां सारे देश COVID-19 महामारी से लड़ रहे हैं, वहाँ एक देश सिर्फ अकेले कोरोना वाइरस से नहीं लड़ रहा । यमन में लोग न केवल महामारी का सामना कर रहे हैं बल्कि 2015 से चल रहे गृह युद्ध का भी सामने कर रहे हैं । युद्ध के कारण 75% से ज़्यादा लोग गरीबी में रह रहे हैं और लगभग 17 लाख लोगों को भोजन की कमी है । COVID-19 की वजह से 950 मामले और 250 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।