सदियों से शहर और लोग के बीच एक दूसरे पर निर्भर रहने का रिश्ता है जहाँ लोग शहर बनाते हैं, उसे आकार देते हैं और शहर लोगों को आकार देते हैं । अब जब शहर का इतना प्रभाव होता है तो यह ज़रूरी है कि शहर की डिज़ाइन के निर्णय ऐसे ही नहीं लेने चाहिए । हमारी इमारतें और आसपास की जगह हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करते हैं, खास कर के ऐसी महामारी के वक़्त जब हमे अपने आपको एक सीमित जगह पर ही रखना है (जैसे कि घर, कॉलोनी) । एक ही चीज़ जो हमे तनाव मुक्त और हमारे मानसिक स्वास्थ्य की वृद्धि करता है, वह है ग्रीन स्पेस ।