अभिषेक द्वारा लिखित, कक्षा 12 का छात्र

मंगलवार, 27 अक्टूबर, 2020 को अमेरिका और भारत दोनों देशों के बीच में BECA(बेका) यानी बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट साइन किया गया है| यह एग्रीमेंट दोनों देशों के बीच हुई ‘टू प्लस टू’ मिनिस्ट्रियल स्तर की बातचीत के दौरान साइन किया गया है| इस मीटिंग में भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर” व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे| जबकि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर सम्मिलित हुए थे| आप सोच रहे होंगे कि आखिर BECA(बेका) है क्या ? तो आइए जाने इसके बारे में|

BECA (बेका) एक एग्रीमेंट है, जिसका मतलब है- बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट| इस एग्रीमेंट के तहत अब दोनों देश आसानी से एक दूसरे के साथ सभी जरूरी जानकारी साझा कर सकेंगे| जिससे दोनों देशों को अपनी रणनीतिक योजनाएं  बनाने में काफी हद तक मदद मिलेगी| इस एग्रीमेंट की मदद से दोनों देश आपस में मैप, नॉटिकल और एरोनॉटिकल चार्ट, जियोफिजिकल और जियो मैग्नेटिक व दूसरे डाटा को एक दूसरे के साथ साझा कर पाएंगे|

आपको बता दें कि BECA भारत और अमेरिका के बीच का चौथा और आखिरी फाउंडेशनल अंडरस्टैंडिंग (एग्रीमेंट) है| इससे पहले दोनों देशों के बीच मे साल 2002 में जनरल सिक्योरिटी ऑफ मिलिट्री इंफॉर्मेशन एग्रीमेंट साइन हुआ था और फिर साल 2016 में लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट साइन किया गया था| इसके बाद साल 2018 में कम्युनिकेशंस कंपैटिबिलिटी एंड सिक्योरिटी एग्रीमेंट साइन किया जा चुका हैं|

आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि अब भारत को न केवल अमेरिका के उच्च तकनीक का फायदा मिलेगा बल्कि जमीन पर भू-स्थानिक (Geospatial) के बारे में संपूर्ण जानकारी भी मिलेगी| जिससे उन्हें युद्ध और किसी भी आपदा के दौरान काफी फायदा मिलेगा| इसके अलावा अब दोनों देश आसानी से भौगोलिक नक्शे और सैटेलाइट इमेज का भी आदान-प्रदान कर सकेंगे| साथ ही एयरफोर्स को भी इस समझौते से काफी फायदा पहुंचेगा|

आइए जाने आखिर किन-किन समझौतों पर हुए हस्ताक्षर:

आपको बता दे कि पांच महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं:

  1. बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट यानी BECA
  2. एग्रीमेंट फॉर टेक्निकल कॉरपोरेशन ऑन अर्थ साइंसेज
  3. अरेंजमेंट एक्सटेंडिंग द अरेंजमेंट ऑन न्यूक्लियर कॉरपोरेशन
  4. एग्रीमेंट ऑन पोस्टल सर्विसेज
  5. एग्रीमेंट ऑन कॉरपोरेशन इन आयुर्वेदा एंड कैंसर रिसर्च

क्या आप भी नन्ही खबर के लिए लिखना चाहते हैं?

संपर्क करें nanhikhabar@gmail.com पर