अभिषेक झा द्वारा लिखित – कक्षा 12 का छात्र

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एक जनकल्याणकारी एवं माइक्रो क्रेडिट स्कीम है, जिसकी शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2020 को किया गया.आपको बता दें कि इस योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी व पटरी वालों को अपना खुद का बिजनेस एक नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा ₹10000 तक का लोन उपलब्ध कराया जा रहा है.जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि पूरे देश में कोरोनावायरस जैसी भीषण महामारी का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है.इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए काफी लंबे समय तक लॉकडाउन करने की जरूरत भी पड़ी.जिसकी वजह से सबसे ज्यादा नुकसान देश के रेहड़ी व पटरी वालों को हुआ,जो अपना और अपने परिवार के जीवन यापन करने के लिए जगह-जगह पर ठेले व पटरी लगाकर फल,सब्जियां,कपड़े,मसाले आदि का व्यापार कर पैसा कमाते हैं.लॉकडाउन होने की वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा.आपको बता दें कि इस समस्या को हल करने के लिए ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य:——-

  • जरूरतमंद लोगों को कम ब्याज दर पर ₹10000 तक का ऋण उपलब्ध करवाना.
  • रेहड़ी व पटरी वालों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना.
  • इसके अलावा, गरीब व जरूरतमंद लोगों की स्थिति में सुधार करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है.

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रमुख विशेषताएं:——

  • इस योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स आसानी से ₹10000 तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के ले सकते हैं.जिसे वह आराम से 1 साल के भीतर मासिक किस्तों पर चुका भी सकते हैं.
  • अगर स्ट्रीट वेंडर अपने लोन को समय पर चुका देते हैं, तो उन्हें 7% का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके बैंक अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
  • सबसे अच्छी बात यह है कि इस योजना के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है.
  • इस योजना के तहत लाभार्थी(जो लोन/ॠण ले रहा है) के खाते में पूरा पैसा तीन बार में आएगा यानी हर 3 महीने पर किश्त मिलेगी जो 7% की ब्याज दर पर मिलेगा.

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ किन-किन लोगों को मिलेगा.जाने——

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ केवल नाई की दुकाने,मोची,पनवाड़ी,धोबी,सब्जियां बेचने वाले,फल बेचने वाले,रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड,चाय का ठेला लगाने वाले,ब्रेड,पकोड़े व अंडे बेचने वाले,कपड़े बेचने वाले, किताबें/ स्टेशनरी लगाने वाले तथा कारीगर उत्पाद संबंधित लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज/ कागजात व शर्तें:—–

  • सबसे जरूरी बात,आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक का आधार कार्ड.
  • वोटर आईडी कार्ड.
  • बैंक अकाउंट पासबुक.
  • आवेदक का मोबाइल नंबर.
  • पासपोर्ट साइज फोटो.
  • पैन कार्ड और मनरेगा कार्ड.