अभिषेक झा द्वारा लिखित – कक्षा 12 का छात्र

जिओ ग्लास एक मिक्स रियलिटी हेडसेट है, जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के द्वारा बुधवार 15, जुलाई 2020 को लांच किया गया है| इसका वजन सिर्फ 75 ग्राम है| इसमें सेंसर, कैमरे और अन्य ऑप्शंस दिए गए हैं, जो इसको दूसरे चश्मो से बिल्कुल अलग बनाता है|

जियो ग्लास की खूबियां क्या है?

जिओ कंपनी( रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड) का यह नया प्रोडक्ट सभी तरह के ऑडियो फॉर्मैट्स को सपोर्ट करता है| साथ ही इसमें 25 तरह के मिक्स रियलिटी एप्स दिए गए हैं, जैसे कि इंटरटेनमेंट, लर्निंग, गेमिंग, शॉपिंग आदि की सुविधा दी गई है| जो इसे बिल्कुल स्पेशल बनाती है|

यह टीचर्स और स्टूडेंटस दोनों के लिए काफी फायदेमंद हो सकेगी| स्टूडेंट्स इसके द्वारा 3D वर्चुअल क्लासरूम का लुफ्त उठा पाएंगे और साथ ही टीचर्स इस नए तकनीक के द्वारा बच्चों को अच्छी तरह से समझा पाएंगे|

लेकिन,अभी तक रिलायंस कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बताई है| और साथ ही यह कह पाना मुश्किल है कि यह मार्केट में कब तक उपलब्ध हो सकेगा|