अभिषेक द्वारा लिखित,18 साल का छात्र

हर साल 21 फरवरी को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में अपनी भाषा व सांस्कृतिक की विविधताओं के प्रति लोगों में जागरूकता को फैलाना है, ताकि विश्वभर में बहुभाषिता यानी Multilingualism को बढ़ावा मिल सके। 21 फरवरी,1952 ईस्वी में बांग्लादेश के ढाका यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी मातृभाषा के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए एक आंदोलन किया गया थाजिसमें बांग्लादेश के कई युवा शहीद हो गए थे। उन शहीदों की स्मृति में ही साल 1991 में यूनेस्को द्वारा यह ऐलान किया गया कि प्रत्येक वर्ष 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाएगाऔर तभी से इस दिन को विश्वभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने लगा।

आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस साल अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2022 की नई थीम-‘बहुभाषी शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग: ‘चुनौतियां व अवसर’ पर निर्धारित है।

क्या आप भी नन्ही खबर के लिए लिखना चाहते हैं?
संपर्क करें nanhikhabar@gmail.com पर