
मायानगरी मुंबई का दयनीय चेहरा: धारावी झुग्गी बस्ती
मुंबई एक सम्पन्न तथा विकसित महानगर है, इसे मायानगरी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है । यहाँ बड़ी- बड़ी इमारतें, उन्नत परिवर्तन तथा सामाजिक - आर्थिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इन्ही सुविधाओं से आकर्षित होकर बड़ी संख्या में लोग मुंबई आते हैं परन्तु मुंबई नगरी का एक दयनीय तथा दर्दनाक चेहरा, धारावी झुग्गी बस्ती में देखने को मिलता है। जहां लोग मूलभूत सुविधाओं के बिना ही जीवन जीते हैं। धारावी झुग्गी बस्ती एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है। इस बस्ती की निम्नलिखित विशेताएँ हैं