दशरथ मांझी एक गरीब मजदूर थे| जिनका जन्म 14,जनवरी 1929 को बिहार के गहलोर गांव में हुआ था|अब उन्हें ‘माउंटेन मैन’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने बिना किसी की मदद लिए छेनी और हथौड़ा के सहारे अकेले ही 360 फुट लंबी(110 मी•), 30 फुट चौड़ी(9.1 मी•) और 25 फुट ऊंचे पहाड़ को काटकर सड़क का निर्माण किया था| इनके ऊपर एक फिल्म भी बन चुकी है:-“द माउंटेन मैन” जो 21, अगस्त 2015 को रिलीज हुई थी|