महात्मा गांधीजी की कहानी
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्म गुजरात राज्य के पोरबंदर नामक स्थान पर 2 अक्टूबर सन, 1869 को हुआ था। उनके पिता श्री करमचंद के राजकोट के दिवान थे। गांधी जी की प्रारंभिक शिक्षा वहीं हुई । वह बचपन में बड़े संकोची स्वभाव के थे। किसी से लड़ना और बड़ों से झूठ बोलना उन्हें पसंद नहीं था।