नाबार्ड(NABARD) क्या है?और यह कैसे कृषि एवं ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
नाबार्ड(NABARD) एक सर्वोच्च बैंक है|जिसका पूरा नाम राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक यानी(NATIONAL BANK For AGRICULTURE &RURAL DEVELOPMENT) है|यह बैंक महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है|आपको बता दें कि नाबार्ड के कुल 28 क्षेत्रीय कार्यालय हैं, जो कि पूरे देशभर में मौजूद हैं| जिसके द्वारा यह अपने सभी कार्यों को बिना किसी रूकावट के शीघ्र से शीघ्र करते हैं|