समर्थ चंदेल द्वारा लिखित, सुमेरमल जैन स्कूल का कक्षा 7 का छात्र
हमारे भारत में कई
समस्याएँ हैं, लेकिन सबसे बड़ी और आम समस्या जिस पर कोई ध्यान नहीं देता,
वह है वायु प्रदूषण। भारत की राजधानी दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है। इस वजह
से दिल्ली के लोगों की उम्र 10 साल कम हो रही है, दूसरी तरफ भारत के कम प्रदूषित शहरों में भी लोगों
की उम्र 3 साल तक कम हो रही है। अगर हम प्रदूषण को 15% भी कम कर दें तो लोगों की उम्र
3 साल तक बढ़ जाएगी। आपने कई नेताओं को कई समस्याओं के बारे में बात करते देखा होगा, लेकिन
क्या आपने कभी किसी नेता को वायु प्रदूषण के बारे में बात करते सुना है? नहीं!
भारत में वायु प्रदूषण
के कारण अस्थमा एवं फेफड़ों संबन्धित बीमारियाँ बढ़ती जा रही हैं।
हमे वायु प्रदूषण से अपनी
रक्षा के लिए निम्नलिखित उपाय करने चाहिए:
मास्क पहनें।
आवश्यकता होने पर ही बाहर जाएँ।
अपने दरवाजे और खिड़कियाँ बंद रखें।
हो सके तो एयर प्युरीफायर का इस्तेमाल करें।
क्या आप जानते हैं? दिवाली
के त्योहार के बाद दिल्ली की हवा में सांस लेना ऐसा है, जैसे
आप 50 सिगरेट धूम्रपन कर रहे हैं। इसलिए अगर आप वायु प्रदूषण से खुद को बचना चाहते
हैं,
तो ऊपर दिये गए नियमों और विनियमों का पालन करें। वो कहते हैं न कि, जान
है तो जहां है। इसलिए वायु प्रदूषण रोकिए, जीवन बचाइए।
क्या आप भी नन्ही खबर के लिए लिखना चाहते हैं? संपर्क करें nanhikhabar@gmail.com पर