अभिषेक झा द्वारा लिखित – कक्षा 12 का छात्र

आपको बता दें कि मंगलवार 4,अगस्त 2020 को लेबनान की राजधानी बेरुत में दिल दहला देने वाला बहुत बड़ा धमाका हुआ था|जिसकी वजह से 100 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी|साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 4000 से अधिक लोग इस घटना की वजह से बुरी तरह से घायल हो चुके हैं|

लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिआब ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह धमाका बंदरगाह के पास वेयरहाउस में असुरक्षित ढंग से रखे हुए 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट की वजह से हुआ था| यह धमाका इतनी तीव्र गति से हुआ था कि इसके झटके को पूरे बेरुत शहर में सुना गया|इसकी वजह से आसपास के सभी इमारतें, सड़कें, गाड़ियां सहित घरों की खिड़कियों के कांच आदि सभी पूरी तरह से तबाह हो गए|इस धमाके की आवाज को 240 किलोमीटर दूर सायप्रस(यूरेशियन द्वीप देश)तक आसानी से सुना गया|

आप सोच रहे होंगे कि अमोनियम नाइट्रेट क्या है? इससे कैसे धमाका हो सकता है?

अमोनियम नाइट्रेट एक खास तरीके का गंधहीन पदार्थ होता है, जिसका बहुत सारे कामों में उपयोग किया जाता है|जैसे:

  • खेती को उपजाऊ बनाने के लिए उर्वरक यानी फर्टिलाइजर के तौर पर|
  • या फिर निर्माण या खनन के कार्यों में विस्फोटक के तौर पर|इसका काफी मात्रा में उपयोग किया जाता है|

आग लगने पर इसमें धमाका भी हो सकता है| जिसके बाद उसमें से खतरनाक जहरीली गैसे निकलने लगती है, जिनमें नाइट्रोजन ऑक्साइड और अमोनिया जैसी गैसे शामिल है| इसलिए इसको ऐसे जगह पर रखा जाता है,जहां पर आग लगने का कोई डर ना हो यानी वह जगह पूरी तरह से फायर प्रूफ होना चाहिए|साथ ही इसकी रखने की जगह पर ना किसी तरह का कोई नाला या गटर जैसे अन्य रास्ते होने चाहिए जिसमें अमोनियम नाइट्रेट आसानी से जमा हो सके|