शाहिद द्वारा लिखित, 17 साल का छात्र

नाम :अरिश फ़ातिमा

उम्र :चार साल

पिता का नाम : ओसामा

स्थान : कराची (पाकिस्तान)

अरिश फ़ातिमा एक चार साल की छोटी बच्ची है। जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट सरटीफाइड प्रॉफ्रेशनल परीक्षा पास की और अपने परिवार तथा देश का नाम रोशन किया। आमतौर पर यह परीक्षा व्यस्कों द्वारा दी जाती है। इस परीक्षा को पास करने के लिये जरूरी न्यूनतम स्कोर 700 रहा लेकिन अरिश ने 831 अंक प्राप्त किये।

वैसे तो यह एक अद्भुत बात है जहाँ चार वर्ष कि उम्र में बच्चे खेलते हैं तथा विद्यालय जाना सीखते हैं। वहाँ इस चार साल की बच्ची ने यह परीक्षा पास कर दी।

अरिश के पिता हैं आई टी विशेषज्ञ

अरिश  फ़ातिमा के पिता एक आई टी विशेषयज्ञ हैं तथा उन्होंने ही अपनी बेटी को यह परीक्षा की तैयारी करने में लॉकडाउन के दौरान सहायता की।

जहाँ हम सब अभी कोरोना वायरस जैसी समस्या से परेशान हैं। वहाँ इस बच्ची ने इतिहास रच दिया। अरिश के पिता ने उनकी यह क्षमता को विकसित किया और हर संभव कोशिश और सहायता की उनकी परीक्षा को पास करने में।

अरिश के पिता के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी को आई टी में रूचि दिखाते हुए देखा और उन्होंने उसकी इस रूचि को आगे बढ़ाने में मदद की। अरिश के माता पिता का कहना है कि उनकी बेटी बेहद काबिल है और उसमें असाधारण क्षमताएं हैं।

वैसे तो यह बात सही है कि अगर कोई मेहनत करता है तो उसे सफलता जरूर प्राप्त होती है। शायद हम सब भी इस परीक्षा की तैयारी करें तो यह परीक्षा पास कर लेंगे। पर चार साल की बच्ची का उसके पिता द्वारा तैयारी कराये जाने के बाद परीक्षा पास करना एक अद्भुत बात है। दुनिया में ऐसे कुछ असाधारण लोग हैं। मगर हम सब स्वयं तथा अपने बच्चों, भाइयों- बहनों को जिसमें उनकी रुचि है, वह काम करने में मदद करें तो वह उस क्षेत्र में ज्यादा अच्छा कर पायेंगे।

क्या आप भी नन्ही खबर के लिए लिखना चाहते हैं?
संपर्क करें nanhikhabar@gmail.com पर