दुनिया का पहला नैनो यूरिया लिक्विड लॉन्च. इसके बारे में सब कुछ जानिए।
इफको के अनुसार “नैनो यूरिया लिक्विड को इसके वैज्ञानिकों और इंजीनियरों द्वारा कई वर्षों के शोध के बाद स्वदेशी तकनीक के माध्यम से विकसित किया गया है। जिसे नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर , कलोल में “आत्मनिर्भर भारत” और “आत्मनिर्भर कृषि” के अनुरूप विकसित किया है ।