इजिप्ट की मूर्तियों की नाक क्यों टूटी होती है?
ज़्यादातर इजिप्ट की मूर्तियों की नाक टूटी होती है या चेहरे नष्ट हुए होते हैं । हमेशा से यह सोचा जाता था कि यह बहुत समय से रखे रहने से हो जाता है या गिरने से । करीब से जांच करने पर, पुरातत्त्वज्ञ (Archaelogist) ने देखा कि 2 डी रिलीफ (जो नक्काशी दीवार पर बनी होती हैं) की नाक भी टूटी हुई थी