पद्मनाभस्वामी मंदिर का मामला क्या है ?
केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम में स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है और भारत के 108 पवित्र विष्णु मंदिरों में से एक है । हाल ही में, सूप्रीम कोर्ट ने मंदिर को कौन संभालेगा उसपर अपना फैसला सुनाया और मंदिर के शाही परिवार को ' शेबैतशिप’ (shebaitship) नियुक्त किया । ‘शेबैत’ हिन्दी के शब्द ‘सेवा’ से लिया गया है और उस व्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो भगवान की सेवा करता है ।