इसरो के नए चेयरमैन – एस.सोमनाथ
केंद्र सरकार ने डॉ. एस सोमनाथ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के नए चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया है। डॉ. एस सोमनाथ एक मशहूर ‘एरोस्पेस इंजीनियर’ व ‘रॉकेट वैज्ञानिक’ हैं।
केंद्र सरकार ने डॉ. एस सोमनाथ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के नए चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया है। डॉ. एस सोमनाथ एक मशहूर ‘एरोस्पेस इंजीनियर’ व ‘रॉकेट वैज्ञानिक’ हैं।
अभिषेक द्वारा लिखित, 18 साल का छात्र
केंद्र सरकार ने डॉ. एस सोमनाथ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के नए चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया है। डॉ. एस सोमनाथ एक मशहूर ‘एरोस्पेस इंजीनियर’ व ‘रॉकेट वैज्ञानिक’ हैं। साल 1963 के जुलाई माह में जन्मे डॉ. एस सोमनाथ केरल के एक छोटे से शहर ‘अरुर’ के रहने वाले हैं। उनसे पहले ‘के सिवन’ इसरो के अंतरिक्ष विभाग यानी Department Of Space के सचिव व अंतरिक्ष आयोग यानी Space Commission के चेयरमैन के तौर पर कार्यरत थे, जिनका कार्यकाल 1 साल के एक्सटेंशन के बाद शुक्रवार 14 जनवरी, 2022 को समाप्त हो गया। जिसके बाद केंद्र सरकार ने डॉ. एस सोमनाथ को 3 वर्षों के कार्यकाल के लिए ‘इसरो’ के नए चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया। वर्तमान में वह केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के निदेशक का कार्यभार संभाल रहे है।
डॉ. एस सोमनाथ की शिक्षा व शुरुआती करियर
उनकी स्कूली शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ‘अरुर’ के सेंट ऑगस्टीन हाई स्कूल (St. Augustine’s High School) से पूरी की। उसके बाद उन्होंने ‘एर्नाकुलम’ के ‘महाराजा कॉलेज’ से अपनी प्री-यूनिवर्सिटी प्रोग्राम की डिग्री हासिल की। इसके बाद ‘टीकेएम कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग’, कोल्लम से ‘मैकेनिकल इंजीनियरिंग’ में स्नातक व भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर से ‘एयरोस्पेस इंजीनियरिंग’ में मास्टर डिग्री प्राप्त की। इतना ही नहीं उन्होंने कई विषयों जैसे- लॉन्च व्हीकल सिस्टम इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल डिजाइन, स्ट्रक्चरल डायनेमिक्स, इंटीग्रेशन डिजाइन सहित मेकैनिज्म डिजाइन व पायरोटेक्निक में विशेषज्ञता हासिल की है। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के एकीकरण के टीम लीडर के तौर पर काम किया। साल 2010 में वे वीएसएससी के एसोसिएट डायरेक्टर व जीएसएलवी एमके-III लॉन्च व्हीकल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बने। साथ ही वह साल 2014 के नवंबर माह तक प्रोपल्शन एंड स्पेस ऑर्डिनेंस एनटीटी के उपनिदेशक के तौर पर भी कार्यरत थे।
डॉ. एस सोमनाथ को उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के लिए अनेक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया
क्या आप भी नन्ही खबर के लिए लिखना चाहते हैं?
संपर्क करें nanhikhabar@gmail.com पर