जाने ‘डॉली भेड़’ के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य। आखिर वह कौन थी? और उसे कैसे तैयार किया गया था?
डॉली दुनिया की पहली स्तनपायी क्लोन भेड़ थी। वह अन्य भेड़ों से बिल्कुल अलग थी, क्योंकि उसका जन्म किसी ‘मादा भेड़' (Female Sheep) से नहीं हुआ था। बल्कि उसे क्लोन किया गया था। डॉली भेड़ के बारे में और जानने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि क्लोनिंग किसे कहते हैं और कैसे की जाती है? आप में से ज्यादा लोगों को क्लोनिंग के बारे में पता ही होगा, अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।