अभिषेक झा द्वारा लिखित, कक्षा 12 का छात्र

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है| जिसकी शुरुआत 24 अप्रैल, 2020 को राष्ट्रीय पंचायती दिवस के दिन पर किया गया था| साथ ही आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रविवार,11 अक्टूबर, 2020 को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्डस के फिजिकल डिस्ट्रिब्यूशन की शुरुआत भी की| इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण किसानों को उनकी जमीनों की ऑनलाइन देखरेख मुहैया कराना, जमीनों की मैपिंग और उनके सही मालिकों को उनका हक दिलाने व जमीनी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ ग्रामीणों के हक में इस योजना के तहत काम करना है| प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण वासियों को उनके जमीन/खेत खलियान का रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वह बिना किसी दिक्कत के बैंक द्वारा ऋण प्राप्त कर सकें| इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनों की मैपिंग ड्रोन के द्वारा की जाएगी| ड्रोन की मदद से गांव की सीमा के अंदर आने वाली हर प्रॉपर्टीज का एक डिजिटल नक्शा तैयार किया जाएगा| साथ ही हर रेवेन्यू ब्लॉक की सीमा भी तय की जाएगी यानी कौन सा घर कितने एरिया में है और कितने एरिया को कवर कर रहा है,यह सब ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद से मापा जा सकेगा| आपको बता दें कि अबतक देश के 6 राज्यों में इसकी शुरुआत भी की जा चुकी है और साल 2024 तक इस योजना को देश के हर गांव व कस्बे तक पहुंचाने का लक्ष्य भी रखा गया है|

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभ

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अनेक लाभ हैं, जिनका फायदा न केवल ग्रामीणों को बल्कि केंद्र सरकार को भी होगा| जैसे-

  • ग्रामीणों (गांव के वासियों) को, अपने प्रॉपर्टीज के लिए मालिकाना होने का हक मिलेगा|
  • साथ ही प्रॉपर्टी कार्ड का इस्तेमाल कर्ज लेने के लिए भी किया जा सकेगा|
  • इस स्कीम से जमीन की खरीद और बिक्री में तेजी आ जाएगी|
  • केंद्र सरकार को इससे प्रॉपर्टी टैक्स तय करने में भी सहायता मिलेगी|
  • इस स्कीम के आ जाने से न केवल सर्वे इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी आएगी बल्कि इससे जीआईएस मैप भी तैयार हो पाएंगे| जिसका इस्तेमाल कोई भी विभाग अपने निजी काम के लिए कर सकेगा|
  • साथ ही इस योजना के माध्यम से प्रॉपर्टीज से जुड़े हुए वाद-विवाद और कानूनी मामले भी कम होंगे|

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें| जाने पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता को इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा| आप इस लिंक से भी https://egramswaraj.gov.in/welcome.do इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं |
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद इस वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, जिसमें आवेदन कर्ता को न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • जैसे ही आवेदन कर्ता न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करेगा, उसके तुरंत बाद उसके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा|
  • जिसमें आवेदन कर्ता को अपने मुताबिक जो भी जरूरी जानकारी मांगी गई है, उसे फॉर्म में ध्यानपूर्वक भरना होगा|
  • जब आवेदन कर्ता पूरे फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर लेगा तो उसे नीचे दिए गए सबमिट बटन को दबाना होगा|
  • फॉर्म को सबमिट करने के तुरंत बाद एक नोटिफिकेशन आएगी, जिसमें लिखा होगा कि आपका फॉर्म सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हो गया है|
  • अगर रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई भी आवश्यक जानकारी होगी तो आवेदन कर्ता के मोबाइल नंबर पर एसएमएस या ईमेल आईडी के द्वारा भेज दिया जाएगा| आवेदन कर्ता को एसएमएस के द्वारा एक लिंक भी भेजा जाएगा जिस पर क्लिक करके वह आसानी से अपना प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे|

क्या आप भी नन्ही खबर के लिए लिखना चाहते हैं?

संपर्क करें nanhikhabar@gmail.com पर