डिजिटल स्ट्राइक से बदले चीन के तेवर, कहा- भारत और चीन की अर्थव्यवस्था को अलग करना नुकसानदायक
भारत-चीन के बीच रिश्तों में आई तकरार पर चीनी राजदूत का कहना है कि भारत से चीन की अर्थव्यवस्था को अलग करने में दोनों देशों का नुकसान होगा। चीन के राजदूत सुन वीडॉन्ग ने कहा कि चीन भारत के लिए कोई खतरा नहीं है। चीन की ओर से ये बयान तब आया जब भारत चीन की कुल 106 एप्स पर प्रतिबंध लगा चुका है और भारत में रंगीन टीवी के आयात पर रोक लगा चुका है।