रूस में लोग क्यूँ विरोध कर रहे हैं
रूस फार ईस्ट में स्थित खाबरोवस्क शहर में 18 जुलाई 2020 को लगभग 50,000 लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे । ये विरोध प्रदर्शन सर्गेई फ़र्गल की गिरफ्तारी के खिलाफ एक हफ्ते से चल रहे थे । फ़र्गल जो रूस में खाबरोवस्क क्राइ के गवर्नर रह चुके थे, उन्हे रूसी अधिकारियों ने 9 जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया था । हालांकि, अधिकारियों ने COVID-19 के फैलने के डर से इतने सारे लोगों को इकट्ठा होने से रोकने का बहुत प्रयास किया, फिर भी हजारों लोग सड़कों पर जमा हुए पुतिन के खिलाफ नारे लगते हुए, बैनर लहराते हुए और फ़र्गल की रिहाई की मांग की ।