अभिषेक झा द्वारा लिखित – कक्षा 12 का छात्र

Elyments App (एलाइमेंटस एप) भारत में बनी सबसे पहली सोशल मीडिया सुपर ऐप है| आपको जानकर अति प्रसन्नता होगी कि रविवार 5 जुलाई 2020 को देश के उपराष्ट्रपति ‘वेंकैया नायडू’ ने इस देशी सोशल मीडिया “एलाइमेंटस एप” को लॉन्च किया|

इस ऐप को बनाने में आईटी कंपनी के एक्सपर्ट्स और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया|

एलाइमेंटस ऐप(Elyments App) की खूबियां:–

इस ऐप में वह सारी खूबियां मौजूद हैं जिनके लिए लोग अलग-अलग एप्स का इस्तेमाल करते हैं| इस ऐप में सोशल कनेक्टिविटी के साथ, चैटिंग ,ऑडियो और वीडियो कॉलिंग ,ग्रुप कॉलिंग ,ई-पेमेंट , ई-कॉमर्स जैसे फीचर्स मौजूद है| यह ऐप 8 भाषाओं में उपलब्ध होगा| इस ऐप में यूजर्स के डेटा की पूरी सिक्योरिटी का ध्यान रखा गया है|