क्या आप जानते हैं रेयर अर्थ मिनरल्स क्या होते हैं. ये वही मिनरल्स हैं जो मोबाइल, टीवी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों में इस्तेमाल होते हैं!।

रेयर अर्थ मिनरल्स (Rare Earth Minerals) वो खास खनिज हैं, जिनमें 17 तरह के तत्व (elements) होते हैं। ये दिखने में आम खनिजों जैसे होते हैं, लेकिन तकनीकी चीजों के लिए बहुत जरूरी हैं।

ये क्या होते हैं?

  • रेयर अर्थ मिनरल्स असल में “rare” यानी बहुत कम नहीं, पर वे धरती पर बहुत फैले हुए नहीं मिलते और इन्हें निकालना मुश्किल होता है
  • इनके 17 तत्वों में से कुछ के नाम हैं: लैन्थेनम, सेरीम, नियोडाइमियम, प्रासियोडाइमियम, डाइसप्रोसियम आदि

इनकी जरूरत क्यों है?

  • ये मिनरल्स मोबाइल फोन, कंप्यूटर, टेलीविजन, इलेक्ट्रिक कार, विंड टरबाइन, लेजर, मिसाइल, MRI मशीन जैसे अत्याधुनिक गैजेट्स में इस्तेमाल होते हैं
  • इनके बिना आजकल की कई रोजमर्रा की चीजें और विज्ञान के प्रयोग संभव नहीं हैं।

इनका इस्तेमाल कहां होता है?

  • इलेक्ट्रॉनिक्स (फोन, लैपटॉप)
  • हरे (ग्रीन) एनर्जी (विंड टर्बाइन में चलते मैग्नेट्स)
  • रक्षा (डिफेन्स) – मिसाइलें, रडार
  • मेडिकल मशीनें (MRI)
  • रिचार्जेबल बैटरियां

ये कहां मिलते हैं?

  • सबसे ज्यादा चीन में मिलता है, जो दुनिया की भारी मात्रा में रेयर अर्थ मिनरल्स सप्लाई करता है
  • भारत में भी रेयर अर्थ मिनरल्स की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं

भारत में कहां मिलते हैं?

  • भारत में सबसे महत्वपूर्ण मिनरल है मोनाजाइट (Monazite), जिसमें रेयर अर्थ एलिमेंट्स और थोरीयम मिलता है
  • मुख्य स्रोत:
    • समुद्र किनारे की रेत (Beach Sand Placers) – आंध्र प्रदेश, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात
    • झारखंड, पश्चिम बंगाल में भी कुछ इनलैंड भंडार हैं।
  • भारत में मुख्य रूप से “लाइट रेयर अर्थ एलिमेंट्स” (जैसे नियोडाइमियम, प्रासियोडाइमियम) पाए जाते हैं.
  • सरकार की कंपनी IREL (इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड) इन्हें निकालती है और विदेशों (जैसे जापान) से भी मिलकर काम करती है.
  • भारत के पास करीब 13 मिलियन टन मोनाजाइट है, पर पूरे विश्व के मुकाबले निकासी अभी कम है, क्योंकि यहाँ भारी रेयर अर्थ एलिमेंट्स (जैसे डिस्प्रोजियम, टर्बियम) कम मिलते हैं और प्रोसेसिंग की तकनीक अभी और विकसित होनी बाकी है.

और क्यों जरूरी?

  • आज की तकनीक को चलाए रखने, वैज्ञानिक रिसर्च और आत्मनिर्भर भारत के लिए इनका प्रयोग बढ़ाना जरूरी माना जा रहा है।
  • भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और क्लीन एनर्जी के लिए इनका महत्व और बढ़ जाएगा।

इस तरह, रेयर अर्थ मिनरल्स छोटे, दिखने में आम जैसे और नाम से “रेयर” लेकिन आज के जमाने की सबसे जरूरी चीजों में हैं, और भारत के पास भी इनके रूप में बड़ी ताकत छुपी हुई है।