विश्व जल दिवस
22 मार्च को पूरे विश्व ने जल दिवस मनाया। इसका आयोजन वैश्विक जल संकट और जल के महत्त्व को समझाने के लिए होता है और साथ ही इसका लक्ष्य सतत विकास लक्ष्य 6 (SDG 6) को हासिल करने के प्रयासों में मदद करना यानि की 2030 तक हर व्यक्ति तक पानी व स्वच्छता की पहुँच सुनिश्चित करना है। इस वर्ष जल दिवस की थीम "VALUING WATER" और कैम्पेन थीम #Water to me रखी गई थी ।