मंगल गृह पर एक नई खोज
हाल ही में, मंगल गृह के चारों और एक अलग हरे रंग की चमक देखी गई (जिसे लाल गृह भी कहा जाता है) । यह चमक मंगल के वायुमंडल में मौजूद ऑक्सीजन परमाणुओं से एक तरह की रोशनी निकलने से है । वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के वायुमंडल से ऐसी हरी रोशनी निकलती देखी है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि ऐसी हरी चमक ब्रह्मांड के किसी और गृह से निकली हो । मंगल गृह से निकला हुआ हरा रंग पृथ्वी गृह की रोशनी से गहरा है । मंगल के वायुमंडल से निकलने वाली इस हरे रंग की चमक पहली बार एक यूरोपीय अंतरिक्ष यान ने देखा जो वर्तमान में इसके आसपास परिक्रमा लगा रहा है ।