टीम

गोपिका कौल – संस्थापक

गोपिका एक कंटैंट और डिजिटल स्ट्रेटजी प्रॉफेश्नल हैं जिनके पास यूएस, हाँग काँग और भारत के विविध क्षेत्रों का करीब दो दशकों का अनुभव है । उन्होनें बड़ी संगठनों के साथ साथ स्टार्ट-अप्स में कंटैंट और डिजिटल रणनीति बनाने के लिए बहुत सारी टीम्स का नेतृत्व किया है ।

इससे पहले, उन्होनें नई दिल्ली में इंडियाटाइम्स.कॉम, के लिए मल्टिमीडिया कंटैंट लीड की तरह काम किया फिर न्यू यॉर्क में टाइम वॉर्नर के लिए । हाल ही में वह नोएडा में स्थित फर्स्ट पार्टनर्स नामक एक संचार एजेंसी के लिए कंटैंट और डिजिटल स्ट्रेटजी का नेतृत्व कर रही थी । वह रीबूट प्लैटफ़ार्म की सह-संस्थापक भी रह चुकी हैं ।

गोपिका ने द टाइम्स ऑफ इंडिया, इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स, हफिंगटन पोस्ट, डेली ओ और क्यूडल के ऑप-एड सेक्शन के लिए भी लिखा है ।

ऋचा – मैनेजर

ऋचा पिछले पाँच सालों से गैर सरकारी संगठनों के साथ काम कर रही हैं जो महिला सशक्तीकरण, कौशल विकास और लैंगिक न्याय जैसे विषयों पर बात करती हैं । वह वर्तमान में अनसाउंड प्रोजेक्ट के साथ जुड़ी हुई हैं जो मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करता है क्योंकि वह मानती है कि मानसिक स्वास्थ्य भी शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है । कुत्तों के साथ समय बिताना उन्हे बेहद पसंद है । इसके अलावा लोगों से बात करना और नयी चीज़ें सीखना उन्हे पसंद है । वह मानती हैं कि हमे दुनिया में सभी जीवों के प्रति दयालु भाव रखना चाहिए ।

आशु – लेखक व एडिटर

आशु गुरुग्राम सैक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज की कम्प्युटर विज्ञान की छात्रा है । उसे किताबें पढ़ने का और लिखने का बहुत शौक है । खाली वक़्त में वह अपनी डायरी में कवितायें और शायरी लिखती है । इसके अलावा उसे गाने का भी शौक है । वह उदयन केयर नाम एक एनजीओ से जुड़ी हुई है जो महिला सशक्तिकरण पर काम करता है ।

मुख्य लेखक – अभिषेक झा

अभिषेक कक्षा 12वीं का छात्र है। वह नीलगिरी हिल्स पब्लिक स्कूल में पढ़ता है।
लिखने के अलावा अभिषेक को पेंटिंग बनाने और गाना गाने का बहुत शौक है|
अभिषेक को क्रिकेट खेलना अच्छा लगता है|

प्राची – लेखक

प्राची दिल्ली विश्वविद्यालय की हिस्ट्री (ऑनर्स) की छात्रा है। उसे मंडल (mandala)  आर्ट और कविता लिखने का बहुत शौक है। साथ ही उसे बैडमिंटन खेलना अच्छा लगता है। वह 2017 से उदयन केयर संस्था से जुड़ी हुई है जो महिला सशक्तिकरण पर काम करती है।